[lucknow] - खबर का असर: 90 की रफ्तार में स्कैनिया बस चलाते हुए लूडो खेलने वाला ड्राइवर बर्खास्त
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर 90 की रफ्तार से चलती बस में लूडो खेलने वाले ड्राइवर को परिवहन विभाग ने तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।
अमर उजाला ने '90 की रफ्तार, 50 मुसाफिर और लूडो खेलने में मस्त बस चालक' शीर्षक से मंगलवार को खबर प्रकाशित की थी। इसका वीडियो और फोटो भी अमर उजाला के पोर्टल पर उपलब्ध हैं।
गौरतलब है कि रविवार देर रात आगरा से लखनऊ आ रही स्कैनिया बस (यूपी 70, एफटी 2355) के ड्राइवर का एक वीडियो अमर उजाला के पास आया था, जिसमें ड्राइवर 90 की रफ्तार से चलती बस में मोबाइल पर लूडो खेल रहा है। ताजुब्ब की बात यह है कि यह घटना उस वक्त की है, जब परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा था। बस में 50 मुसाफिर सवार थे।
खबर का सज्ञान लेते हुए सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, आलमबाग ने ड्राइवर सत्तेंद्र सिंह को तत्काल बस संचालन से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही, परिचालक विजय कुमार को भी हटाने का निर्देश दिया है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/pluXSwAA