[lucknow] - सड़क का घटिया निर्माण, मेट को बंधक बनाकर प्रदर्शन
जरवल (बहराइच)। मदारपुर गांव में इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण हो रहा है। निर्माण में गुणवत्ताविहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर मेट को बंधक बना लिया। इसके बाद सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मेट को मुक्त कराया। जरवल विकास खंड अंतर्गत ग्राम धनसरी के मजरा मदारपुर में पूर्वांचल विकास निधि योजना के तहत करई नाला से किसान सहायक केंद्र तक 300 मीटर इंटरलाकिंग का निर्माण कार्य पांच दिनों चल रहा है। लेकिन मार्ग निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार पीले ईंटों का प्रयोग कर रहा है। जबकि अन्य सामग्री भी सही मात्रा में प्रयुक्त नहीं हो रही है। इसके बाद भी कर्मचारी व ठेकेदार नहीं माने। इससे नाराज ग्रामीण सोमवार को निर्माण स्थल पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद मेट कुतुबुद्दीन अहमद से घटिया निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा। लेकिन मेट ने कार्य को रोकने से मना कर दिया। इससे भड़के ग्रामीणों ने मेट कुतुबुद्दीन अहमद को बंधक बना लिया। मजदूरों को पीली ईंट सड़क निर्माण में लगाने से रोक दिया। बंधक बनाए जाने की खबर गांव में पहुंची तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मानक के विपरीत निर्माण कार्य को देखकर मेट को फटकार लगाई। प्रधान प्रतिनिधि ने किसानों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह से मामले को शांत किया। भाकियू संगठन के ग्राम अध्यक्ष नंदलाल वर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य में पीली ईंट व बालू से कार्य कराया गया है जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। सभी ने जिलाधिकारी, सहकारिता मंत्री को पत्र भेजकर गुणवत्ता की जांच कराने तथा संलिप्त ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान घनश्याम गौतम, मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र, अमेरिका प्रसाद वर्मा, राजवीर सिंह, राजकुमार वर्मा, अवधेश कुमार वर्मा, शीला देवी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fxoR8wAA