[ludhiana] - दामन बाजवा ने सीएम के समक्ष उठाया शहीद की यादगार बनाने का मुद्दा
शहीद ऊधम सिंह की यादगार बनने की जगी उम्मीददामन बाजवा ने सीएम के समक्ष उठाया शहीद की यादगार बनाने का मुद्दा मुख्यमंत्री ने प्रिंसिपल सचिव को निर्माण के लिए दिए आदेश अमर उजाला ब्यूरोसुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर)। शहीद ऊधम सिंह के पैतृक शहर सुनाम ऊधम सिंह वाला में उनकी यादगार बनने की उम्मीद जगने लगी है। कांग्रेस की हलका प्रभारी दामन बाजवा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समक्ष एक बार फिर शहीद की यादगार बनाने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री ने यादगार बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रिंसिपल सचिव को आदेश जारी कर दिए हैं। दामन बाजवा ने सोमवार को बताया मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस प्रोजेक्ट के प्रति गंभीर हैं और उन्होंने तुरंत ही प्रशासन को इसके निर्माण के आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम ने भरोसा दिलाया है कि जल्द से जल्द से शहीद की भव्य यादगार बनाई जाएगी। बाजवा ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस से पहले उक्त प्रोजेक्ट शुरू करवाया जाएगा। शहीद ऊधम सिंह की यादगार बनाने की मांग पिछले लंबे समय से चली आ रही है। सियासतदानों ने यादगार बनाने की कई वादे भी किए लेकिन अभी तक तमाम वादे हवाई साबित हुए हैं। शहीद ऊधम सिंह के परिजन खुशीनंद, हरदियाल सिंह औरमलकीत सिंह आदि ने कहा कि शहीद की यादगार तो तुरंत ही बनाई जाए और इसके अलावा विदेशों में शहीद ऊधम सिंह के जीवन से जुडी़ वस्तुओं को भी भारत में लाकर इस यादगार में रखा जाए। उधर इंडस्ट्री चैंबर के ब्लाक अध्यक्ष मुनीष सोनी ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह की यादगार बनने से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना पैदा होगी और नौजवानों को शहीद के जीवन से रूबरू होने के अवसर मिलेंगे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vURDPwAA