[maharajganj] - डीपीआरओ, डीडीएजी से स्पष्टीकरण तलब
महराजगंज। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने सोमवार को अपने कार्यालय में उन विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिनके द्वारा निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया है।
डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्प लाइन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गई। इस दौरान निर्धारित समय बीतने के बाद भी शिकायतों के निस्तारण नहीं करने पर उप निदेशक कृषि गणेश प्रसाद तथा जिला पंचायत राज अधिकारी नित्यानंद से नाराजगी जताने के साथ ही दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसी क्रम में शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले लोक निर्माण विभाग के लिपिक घनश्याम तथा अवर अभियंता संतोष पांडेय को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान दी गई है। वहीं, डीएम ने दूरसंचार विभाग के अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है। डीएम ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को जन सुनवाई पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की जाएगी। सभी अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी से संपर्क कर मामलों के निस्तारण में मदद ले सकते हैं।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BkYH2QAA