[mainpuri] - दो लुटेरों को बरनाहल से उठा ले गई छतीसगढ़ पुलिस
मैनपुरी। कस्बा बरनाहल में रविवार रात गैर प्रांत की पुलिस दो युवकों को पकड़ ले गई। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस ने लूट के आरोपियों की तलाश में दबिश दी थी। पकड़े गए दोनों युवक गाजियाबाद के हैं और कस्बा में दो माह से नाम बदल कर किराए के मकान में रह रहे थे।
थाना बरनाहल क्षेत्र में रविवार की रात करीब 11:30 बजे एक स्कार्पियो कार में सवार होकर आए चार पुलिसकर्मियों ने एक घर में दबिश देकर दो युवकों को पकड़ लिया। सूत्रों की मानें तो युवकों को पकड़ कर ले जानी वाली पुलिस छत्तीसगढ़ की थी। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2017 में हुए एक लूूटकांड के दो आरोपी जो कि गाजियाबाद के रहने वाले हैं।
करीब दो माह से कस्बा स्थित एक मकान में नाम बदलकर रह रहे थे। सूत्रों की मानें तो पुलिस के साथ एक अन्य युवक भी था जिसके हाथ में हथकड़ी थी वहीं चेहरा बंधा हुआ था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस की ये पूरी कार्रवाई महज सात से आठ मिनट में हुई। इसके चलते किसी को कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला। हालांकि थाना पुलिस ने जानकारी न होने की बात कही है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/7VDIcwAA