[mathura] - केबल बक्सा फटा, पैंतीस कालोनियों में बिजली संकट
मथुरा। वृंदावन के 132 केवी बिजलीघर से राधापुरम और राधिका बिहार बिजली घर के लिए आ रही मेन लाइन का बिजली बक्सा मंगलवार तड़के फट गया। इससे दो बिजलीघर चार घंटे के लिए बंद हो गए। इससे 35 कालोनियों की बिजली बंद हो गई।
राधापुरम और राधिका बिहार बिजलीघर के लिए वृंदावन स्थित 132 केवी बिजलीघर से बिजली आ रही है। अलवर रेलवे पुल के नीचे गुजर रही मेन लाइन का मंगलवार सुबह पांच बजे अचानक बक्सा फट गया। इससे दोनों बिजलीघर बंद हो गए।
इससे कृष्णानगर, सुखदेव नगर, आंबेडकर नगर, राधिका बिहार, सौंख रोड, राधापुरम एस्टेट, गणेशरा सहित 35 कालोनियों की बिजली चार घंटे के लिए बंद रही। इससे सुबह बिना बिजली के लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। एक्सईएन प्रथम अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि सुबह नौ बजे के बाद बक्सा ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारु करा दी गई।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/74VyZgAA