[meerut] - कठुआ व उन्नाव कांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला
कठुआ व उन्नाव कांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला मेरठ। अब्दुल कलाम सेवा समिति सदस्यों ने सोमवार को कठुआ व उन्नाव कांड मामले को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। समिति सदस्य आकाश शर्मा ने बताया कि एमडीए ऑफिस से मेरठ कालेज तक सदस्यों व अन्य लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। डॉ. इरफान, डॉ. खालिद, नफीस, डॅा. आरिफ, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार, हामिद, हनीफ, रहमान, आकाश, आसिफ, गुलजार, अमीचंद सूबेदार, मीरा गुप्ता, कपिल शर्मा, शाहरुख, आदिल, शकील अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/m2cWKQAA