[moradabad] - अचानक मुरादाबाद न आ जाए सीएम योगी
मुरादाबाद।26 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अमरोहा दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है। मुख्यमंत्री अचानक मुरादाबाद भी पहुंच सकते हैं, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सभी विभागों में विकास कार्यों से जुड़ी फाइलों को दुरुस्त किया जा रहा है, ताकि सीएम अचानक मुरादाबाद पहुंचे तो किसी तरह की फजीहत झेलनी न पड़े।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हसनपुर में कई कार्यक्रम हैं। रामलीला ग्राउंड में दो से चार बजे तक जनसभा है। इसके बाद नगर पालिका हसनपुर की समीक्षा करेंगे। शाम छह बजे से आठ बजे तक सैदनंगली में समस्याएं सुनेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी को अमरोहा हैलीकाप्टर से पहुंचना है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर मुरादाबाद जिला प्रशासन भी सतर्क है। मुरादाबाद मंडल मुख्यालय होने के नाते मुख्यमंत्री योगी औचक निरीक्षण पर भी आ सकते हैं। इसको लेकर कमिश्नर की ओर से सभी विभागों को अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर सभी विभागों के मुखिया विकास कार्यों से जुड़ी फाइलों को अपडेट करने में जुटे हैं। सोमवार को अधिकतर विभागों में केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का रिकार्ड दुरुस्त करते दिखे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MMGWxAAA