[muzaffarnagar] - रेलवे अधिकारी ने 24 लाख ठगे
टेंडर दिलवाने के नाम पर की ठगीमुजफ्फरनगर। शहर के एक ठेकेदार से रेलवे के अधिकारी ने टेंडर दिलवाने के नाम पर 24 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरवट निवासी ठेकेदार मोहम्मद मारूफ पुत्र शमीम त्यागी ने यह मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसकी मुलाकात रेलवे भवन नई दिल्ली में अधिकारी से हुई थी। आरोप है कि अधिकारी ने बताया था कि उसने अपने रिश्तेदार के नाम से एक फर्म बनाई है, जिसको खागा से फतेहपुर तक बनने वाली रेलवे लाइन में मिट्टी भराई का ठेका मिला है। वह इस फर्म से ठेका उसे दिलवा देगा। आरोप है कि अधिकारी ने उससे 24 लाख रुपये टेंडर दिलवाने के नाम के लिए थे, मगर न तो टेंडर मिला और अब वह रुपये भी नहीं लौटा रहा है। मांगने पर धमकी दे रहा है। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डायल 100 को मिली 18 बाइकें एडीजी प्रशांत कुमार ने किया शुभारंभ मुजफ्फरनगर। जिले की डायल 100 को 18 बाइकें मिली है। सोमवार शाम को एडीजी प्रशांत कुमार ने पुलिस लाइन में इनका शुभारंभ किया। बाइकों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। अब किसी सूचना पर डायल 100 की बाइकें भी दौड़ेगी। एडीजी प्रशांत कुमार ने यहां पुलिस अधिकारियों की रेंज की मीटिंग ली। एडीजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने डायल 100 की बाइकों का शुभारंभ किया। इस दौरान डीआईजी शरद सचान, एसएसपी अनंत देव, सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार, शामली एसपी, जिले के सभी एसपी, सीओ मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_jC2twAA