[pilibhit] - बीपीएल परिवार के इलाज के लिए बनेगा कार्ड
खेकड़ा (बागपत)। आयुष्मान भारत के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को इलाज के लिए मिलने वाली सुविधा को लेकर खेकड़ा सीएचसी सभागार में बैठक की। इसमें चिकित्सा अधीक्षक ने आशा, एएनएम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को 10 मई तक डाटा अप लोड करने के निर्देश दिए। खेकड़ा सीएचसी में सोमवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद मलिक की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें डॉ. अरविंद मलिक ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में 2011 की जनगणना के अनुसार बीपीएल सूची में शामिल लाभार्थियों और उनके परिवार के पांच सदस्यों के इलाज के लिए पांच लाख रुपये का खर्च सरकार वहन करेगी। इसके लिए उन्हें कार्ड बना कर दिया जाएगा। पात्र परिवारों का सर्वे आशा करेंगी। जबकि सुपरविजन का जिम्मा एएनएम, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को सौंपा । सर्वे के लिए ब्लॉक स्तर पर आशा को शीघ्र ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। सर्वे के दौरान आशा घर -घर जाकर मुखिया का मोबाइल नंबर एवं परिवार के सदस्यों की जन्म तिथि का सत्यापन करेंगी। सूची में नए सदस्य का नाम जोड़ने और मृत सदस्य का नाम हटाया जाएगा। इसके लिए 30 मई तक सूची तैयार कर ली जाए। साथ ही 10 मई तक डाटा भी अपलोड कर लिया जाए। बीपीएम रूपेंद्र शर्मा ने बताया कि इससे अब मरीजों को इलाज के लिए दूसरों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। लाभार्थी अपने कार्ड के जरिये अपने साथ-साथ परिवार के पांच सदस्यों का इलाज आसानी से करा सकेगा। इस दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी, आशा एवं एएनएम मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/UDss7QAA