[rampur-bushahar] - दलीप सिंह को मिली ड्राइवर्ज यूनियन रामपुर की कमान
दलीप को सौंपी चालक यूनियन की कमानसर्वसम्मति से किया चुनाव, कमलेश बने वरिष्ठ उप प्रधानअमर उजाला ब्यूरोरामपुर बुशहर।हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम चालक यूनियन रामपुर की कमान सर्वसम्मति से दलीप सिंह को सौंपी गई है। चुनाव में मुख्य सलाहकार लीलाचंद, प्रधान धर्म सिंह, वरिष्ठ उप प्रधान कमलेश कुमार, उप प्रधान अमर सिंह, रविंद्र कुमार, केशव चंद, महासचिव चेत राम, सचिव प्रताप सिंह, सह सचिव प्रेम दास, संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार, सह संगठन मंत्री सत्यदेव, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, सह कोषाध्यक्ष लेज राम, मीडिया प्रभारी हिम सिंह, लेखाकार कैलाश पालसरा को चुना गया। सदस्यों में आलम चंद, सुरेश कुमार, राम सिंह, ज्ञान चंद, देवराज, हेमराज, सुरेश कुमार, प्रकाश चंद, यादव सिंह, तिलक राज, घनश्याम, मस्त राम, कमलेश कुमार को शामिल किया गया है। प्रांतीय प्रधान सत्य प्रकाश शर्मा की देखरेख में करवाए गए चुनावों में रामपुर इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक के दौरान प्रांतीय प्रधान ने कहा कि प्रदेश में दुर्घटना रहित एवं सुरक्षा परिवहन व्यवस्था देने के लिए सरकार और निगम प्रबंधन संगठन के बीच वार्ता होगी। प्रदेश के चालकों पर बढ़ते काम के बोझ को कम करवाने की कोशिश करेंगे। चालकों को सेमीनार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। सरकार से मांग की कि चालकों, परिचालकों को करीब एक साल का रात्रि भत्ता और ओवरटाइम जल्द जारी किया जाए। उन्होंने परिवहन मंत्री से कर्मचारियों के साथ जल्द वार्ता करने की भी मांग की है। इस दौरान प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुमार, महासचिव मनोहर लाल, लोकचंद ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8Z5aGAAA