[rewari] - चलती ट्रेन में यात्री का मोबाइल लेकर फरार
चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल लेकर फराररेवाड़ी। रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक बदमाश ने चलती ट्रेन सेे एक यात्री का मोबाइल छीन कर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला महेंद्रगढ़ के गांव ककराला निवासी कुलदीप सिंह एसएसबी में कार्यरत हैं और वर्तमान में अलवर के मोजपुर में तैनात हैं। वे रविवार को अलवर जाने के लिए स्टेशन पर आए थे। शाम को वे आश्रम एक्सप्रेस के सामान्य श्रेणी वाले डिब्बे में सवार हो गए। वे मोबाइल पर बात कर रहे थे, इस दौरान ट्रेन स्टेशन से चल पड़ी। ट्रेन के चलते ही एक युवक ने कुलदीप का मोबाइल छीन लिया और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। उन्होंने शोर भी मचाया, परंतु तब तक बदमाश फरार हो चुका था। जीआरपी थाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज करा जांच शुरू कर दी है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/l6ep5QAA