[roorkee] - एसडीएम ने जारी किए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
लक्सर। एसडीएम के आदेश के बाद भी मुंडाखेड़ा कलां गांव में दबंगों ने ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े गन्ने को काट लिया। प्रधान की शिकायत पर एसडीएम ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है। एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लक्सर विकासखंड की मुंडाखेड़ा कलां ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की कुछ भूमि पर दबंगों ने अपना कब्जा कर रखा है। दबंगों ने कब्जाई गई भूमि पर गन्ने की फसल बो रखी है। बताया जाता है कि पिछले दिनों ग्राम प्रधान मेघराज ने तहसील अधिकारियों से शिकायत की थी। तब तहसील प्रशासन ने भूमि की पैमाइश कराई थी। पैमाइश के बाद पंचायत की भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया गया था। रविवार की रात में दबंगों ने भूमि पर खड़ी गन्ने की फसल को काट कर बेच दिया। सोमवार को ग्राम प्रधान को दबंगों द्वारा गन्ने की फसल काटे जाने की जानकारी मिली। ग्राम प्रधान मेघराज ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम कौस्तुभ मिश्र से मामले की शिकायत की है। एसडीएम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8ey5gwAA