[roorkee] - पानी निकासी को लेकर उपजिलाधिकारी से मिले
मंगलौर(ब्यूरो)। मोहल्ला टोली में पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं होने की समस्या को लेकर लोगों ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर समाधान कराने की मांग की है। नगर के मोहल्ला टोली के मेन रास्ते पर पिछले कई माह से जलभराव की स्थिति को लेकर ग्रामीण कारी नसीम मंगलौरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी नरेन्द्र भंडारी से उनके कार्यालय में मिले। नगर पालिका द्वारा पानी की निकासी का समाधान न करने की जानकारी उन्हें दी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने ईओ को फोन पर समस्या का स्थायी समाधान करने का आदेश दिया। ईओ ने उपजिलाधिकारी को बताया कि दो दिन के भीतर पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण का टेंडर निकाल दिया जाएगा। है। उपजिलाधिकरी ने कहा कि दो दिन इंतजार करें, यदि दो दिन में पालिका ने टेंडर नहीं निकाला तो उन्हें बताया जाए। उपजिलाधिकारी से मिलने वालों में कारी नसीम मंगलौरी, जाबिर अली, शहजाद एडवोकेट, तनवीर, दिलशाद उमर, सलमान, मौ0 यूनुस, हाफिज शमशाद अंसारी, अब्दुल खालिक, हाफिज निजामुद्दीन, उस्मान, शाहनवाज फरीदी, मुस्तफा, आबद अली शामिल रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/na5dygAA