[sirmour] - करंट लगने से पेड़ में बेसुध लटका रहा मजदूर
करंट लगने से पेड़ में बेसुध लटका रहा मजदूरआधा घंटे बाद किया गया मजदूर को बचाने का प्रयासहालत में सुधार, पत्तियां काटने चढ़ा था पेड़ पर अमर उजाला ब्यूरो पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के अंतर्गत बहराल में पशुओं के लिए पत्तियां काटने पेड़ पर चढ़े नेपाली मूल के एक मजदूर को अचानक करंट लग गया। पेड़ के करीब से जा रही हाई वोल्टेज लाइनों की वजह से लगे करंट की वजह से मजदूर पेड़ पर ही बेसुध हो गया। वह बहराल के एक परिवार के पास कार्य करता है। सूचना मिलते ही अग्निशमन केंद्र सूरजपुर से एक टीम मौके पर पहुंची। करीब आधा घंटा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बचाया जा सका।पांवटा की ग्राम पंचायत बहराल में गुलाटी परिवार के पास नेपाल के कोलपुर निवासी घायल व्यक्ति मन बहादुर (50) कार्य करता है। मंगलवार को करीब 9 बजे साथ लगते क्षेत्र में मवेशियों के लिए हरी पत्तियां काटने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ से कुछ दूरी पर बिजली लाइन गुजर रही है। एक टहनी गिर कर लाइन की तरफ चली गई जिससे कुछ करंट के झटके लगे और मन बहादूर अचेत हो गया। गनीमत यह रही कि वह टहनियों के बीच फंसा रहा। अचानक लोगों की नजर पड़ी। ग्रामीणों ने पेड़ में जिंदगी व मौत से जूझ रहे बुजुर्ग की सूरजपुर अग्निशमन विभाग व पुलिस थाना पांवटा में सूचना दे दी। सूरजपुुर पांवटा दमकल केंद्र कार्यकारी प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया की सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले क्षेत्र की बिजली लाइन बंद करवाई। फिर, पेड़ों में अचेत अवस्था में फंसे व्यक्ति को करीब आधा घंटा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित सीढ़ियों से नीचे निकाल लिया। 108 एंबुलेंस से मन बहादुर को सिविल अस्पताल उपचार को पांवटा पहुंचाया गया। उधर, डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने पुष्टि की है। डीएसपी ने कहा कि पेड़ में हरी पत्तियों को काटते वक्त वह करंट की चपेट में आया था। उसकी हालत में सुधार है। --------------सुरेश तोमर
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/v17cvAAA