[tehri] - निर्बल आवास में जानबूझ कर गंदगी फैला रहे कुछ लोग
नई टिहरी। कलक्ट्रेट में आयोजित जनता दरबार में 16 शिकायतें दर्ज हुई, जिनका डीएम सोनिका ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल हल करने के निर्देश दिए।जनता दरबार में पहुंची निर्बल आवास की तबस्सुम ने पड़ोसियों पर गंदगी फैलाने आरोप लगाया। इस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। भैंतोगी के पूर्व सैनिक जीत सिंह रावत ने बरसाती नाले का ट्रीटमेंट करने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खंडवाल ने खोलगढ़ क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने की मांग की। ई ब्लाक के प्रदीप सजवाण ने आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। उत्तराखंड जन विकास परिषद घनसाली के चंद्र सिंह बिष्ट ने नैल-बौंसला सड़क निर्माण से बगीचे को क्षति पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई। कोलधार के प्रधान सुरेंद्र दत्त और चामनी के प्रधान सोहन सिंह मखलोगा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कांडीखाल में शिक्षकों की नियुक्ति कराने की मांग की है। डीएम ने सभी मांगों के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर डीडीओ आनंद सिंह, डीईओ सुदर्शन सिंह बिष्ट, ईई केएस नेगी, सीवीओ डा. पीएस रावत, डीएचओ डा. डीके तिवारी आदि मौजूद थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/YLqk4QAA