[uttarkashi] - भाटिया गांव के विपिन रावत ल्बने सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट
नौगांव (उत्तरकाशी)। भाटिया गांव के विपिन रावत ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को माउंटआबू राजस्थान में हुई पासिंग आउट परेड में उन्हें असिस्टेंट कमांडेंट की पदवी मिली।भाटिया गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक स्व. हरीश चंद रावत के चार बच्चों में सबसे छोटे बेटे विपिन की शुरूआती शिक्षा-दीक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई। इसके बाद राइंका नौगांव से हाईस्कूल और राइंका बड़कोट से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद विपिन ने डीएवी कालेज देहरादून से स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। बचपन से ही सेना में भर्ती होकर देश सेवा की इच्छा रखने वाले विपिन वर्ष 2009 में सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्त हुए। प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बने और अगस्त 2017 में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयनित हुए। सोमवार को माउंटआबू राजस्थान में हुई पासिंग आउट परेड में विपिन रावत को असिस्टेंट कमांडेंट की पदवी मिली। विपिन की इस सफलता पर उनके परिजनों के साथ ही भाटिया गांव एवं क्षेत्र में खुशी की लहर है। प्रधान प्रेम रावत, यशवंत रावत, गजेंद्र सिंह, देवेंद्र चंद, सफरी लाल आदि ने इस सफलता पर विपिन के परिजनों को बधाई दी।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/xurZCAAA