[ambala] - श्मशान घाट में गंदे पानी में बह गई अस्थियां
अमर उजाला ब्यूरो
अंबाला सिटी। नगर निगम एवं श्मशान घाट कमेटी की लापरवाही मृतकों के अंतिम संस्कार पर भी भारी पड़ रही है। मॉडल टाउन श्मशान घाट में बुजुर्ग का शुक्रवार को अंतिम संस्कार करने के बाद जब शनिवार सुबह फूल (अस्थियां) उठाने के लिए परिवार के सदस्य पहुंचे तो पूरा श्मशान घाट बारिश के पानी से लबालब था। जिस स्थान पर बुजुर्ग को मुखाग्नि दी गई, वहां अस्थियां गंदे पानी में तैर रही थीं। यह देख बुजुर्ग के परिजनों के आंसू छलक पड़े।
आनन-फानन में श्मशान घाट में सेवादार को परिजनों ने मौके पर बुलाया जिसके बाद मॉडन टाउन श्मशान घाट समिति सदस्यों को फोन लगाए गए, मगर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर परिजन लोहे की जालियां एवं छलनी खरीदकर लाए जिसकी मदद से अस्थियां निकाली गईं। परिवार ने समिति सदस्यों पर लापरवाही श्मशान घाट में पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं करने के आरोप जड़े। उधर, श्मशान घाट में पानी भरने की वजह से समिति ने यहां दाह संस्कार पर रोक लगा दी है। इस वजह से शनिवार को अंतिम संस्कार के लिए लाए गए दो शवों का दाह संस्कार नहीं हो सका। उन्हें किसी अन्य श्मशानघाट भेजा गया। बीते 24 घंटे से हो रही बारिश की वजह से श्मशान घाट शनिवार सुबह पानी से लबालब था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/iNI1hwAA