🕺अभिषेक बच्चन ने गुरुद्वारे में की सेवा🙏माथा टेकने पहुंचे स्वर्ण मंदिर📸http://v.duta.us/Tq-fwgAA
|
बॉलीवुड
अभिषेक बच्चन करीब 2 साल बाद मनमर्जिंया फिल्म के जरिए लौट रहे हैं. ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे.
अभिषेक बच्चन इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद एल राय संग गोल्डन टेंपल पहुंचे. अभिषेक बच्चन स्वर्ण मंदिर में सेवा भी करते नजर आए.अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म मनमर्जिंया आज के दौर के रिलेशनशिप और इसकी जटिलताओं पर आधारित है.
गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद अभिषेक बच्चन, आनंद एल राय और फिल्म मनमर्जिंया की राइटर कनिका ढिल्लों के साथ अमृतसर के स्ट्रीट फूड का लुत्फ भी उठाया.
यहां पढें पूरी खबर—http://v.duta.us/Qv3WPgAA