😨शराब के नशे में चंपक🤷♂️चाचा ने किया हंगामा📸http://v.duta.us/j0W30gAA
शो— तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सोढी की पिलाई हुई शराब का असर दिखने लगता है. चंपक चाचा और पोपट में अचानक से ताकत आ जाती है और वे भूत को चैलेंज करने लगते हैं. सोसायटी में उनका हंगामा सुनकर सभी लोग जमा हो जाते हैं. भिडे सोढी से इस हिम्मत का राज पूछता है तो वह गोल—मोल कहानी सुना देता है. इसके बाद उन्हें जबरन पकडकर कमरे में सुला दिया जाता है.
अगले दिन सुबह जेठा घर पर कॉल करता है पर कोई फोन रिसीव नहीं करता है तो वह परेशान हो जाता है. कुछ देर में चंपक चाचा फोन उठाते हैं. उनकी डरी हुई आवाज सुनकर पूछता है कि आखिर क्या हुआ? चंपक चाचा और पोपट कहते हैं मच्छर ज्यादा होने के कारण हम परेशान है. फिर भी जेठा को उन पर शक होता है.
सुबह पुलिस वाले अब्दुल को बताते हैं कि खाली मकान में कोई नहीं है. कोई भूत नहीं है यहां. अब्दुल भिडे के घर पहुंचता है और कहता है कि चाचा और पोपट दोनों डरे हुए हैं. वह कुछ करने के लिए कहता है.
यहां देखें फोटो📸—http://v.duta.us/j0W30gAA