[agra] - आगरा से आ रहा कैदी ट्रेन से कूदकर फरार, दारोगा समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
|
Agranews
गाजीपुर जिला जेल से आगरा पेशी पर ले जाया गया बंदी वापस आते समय इलाहाबाद स्टेशन के आउटर के पास रविवार को पुलिस की कस्टडी से भाग निकला। इसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सोमवार की देर शाम एक दारोगा सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। गाजीपुर जिला जेल में बंद आगरा के ताजगंज निवासी प्रिंस अग्रवाल के ऊपर जिले में चोरी का मामला दर्ज हैं।
यहां के मामले में वह रिहा हो गया था। आगरा में मुकदमा होने के कारण पुलिस उसे आगरा ले जा रही थी। उसे एसआई रजनीश कुमार, पुलिस कर्मियों चंदन कुमार, विरेंद्र तथा नरसिंह बहादुर की अभिरक्षा में आगरा भेजा गया था। जरूरी कागजात न होने के कारण आगरा जेल के अधिकारियों ने उसे वहां लेने से इंकार कर दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/GhQQJwAA