[agra] - चेक क्लोनिंग गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, 40 करोड़ रुपए निकालने का था प्लान
|
Agranews
आगरा पुलिस ने क्लोन चेक तैयार करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं। उन्होंने संजय प्लेस की फर्म के खाते से 1.75 करोड़ रुपये निकालने
के लिए पांच चेक भी लगाए थे। मगर, बैंक अधिकारियों ने मामला पकड़ लिया।
गैंग ने विभिन्न कंपनी के अलग-अलग बैंकों खातों से 40 करोड़ रुपये के क्लोन चेक तैयार लिए थे। पकड़े गए अभियुक्तों में कासगंज जिले के प्रशांत, पवन और अंकित हैं। मुख्य सरगना दिल्ली और गुड़गांव के हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
एसपी सिटी प्रशांत वर्मा ने बताया कि प्रशांत चेक बनाता था। वो लैपटॉप में चेकों की फोटो लेकर कोरल ड्रा और फोटोशॉप की मदद से हेरफेर करता था। ट्रेसिंग मशीन पर चेक को रखते थे। ट्रेसिंग पेपर से असली चेक से साइन लेते थे। इसके बाद क्लोन चेक पर हस्ताक्षर करते थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Va9IywAA