[agra] - पुलिस की पाठशाला: टीचर बन डीआईजी लव कुमार ने दिए स्टूडेंट्स को आत्मरक्षा के मंत्र
|
Agranews
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से पुलिस की पाठशाला इस बार होली पब्लिक स्कूल सिकंदरा में लगी। टीचर की भूमिका में रहे डीआईजी लव कुमार। उन्होंने न केवल पुलिस और पुलिसिंग के बारे में बताया बल्कि छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने कहा कि अगर छेड़खानी हो तो छात्राओं को चुप नहीं रहना चाहिए। सिर्फ पुलिस को बताना है, मनचलों को सबक जरूर सिखाया जाएगा।
सोमवार को हुए इस आयोजन में डीआईजी सीधे बच्चों से जुड़ गए। उन्होंने बाल मन को पढ़ते हुए बेहद सरल तरीके से बताया कि जैसे समाज में अच्छे और बुरे दोनों तरह के इंसान होते हैं, वैसे ही सिंघम फिल्म के नायक की तरह अच्छे पुलिसवाले हैं तो कुछ ऐसे भी हैं, जो गलती करते हैं, लेकिन उन्हें सजा भी मिलती है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/h9qB9gAA