[agra] - बूथ की मजबूती से ही जीतेंगे चुनाव
|
Agranews
मैनपुरी। बूथ की मजबूती के बिना चुनाव नहीं जीता जा सकता है। लोकसभा चुनाव में हर हाल में मैनपुरी सीट पर जीत हासिल करनी है। चुनाव की तैयारियों में कार्यकर्ता अभी से जुटें। कार्यकर्ताओं से यह बातें भाजपा ब्रज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कहीं। जिला सहकारी बैंक के सभागार में मंगलवार को उन्होंने कहा सभी सेक्टर प्रवासी अपने सेक्टर पर प्रवास करें। सेक्टर सदस्यों के साथ बैठक करके उसमें बूथ अध्यक्षों को भी शामिल करें। सेक्टर प्रवासी और सेक्टर संयोजक 30 अगस्त तक बूथ का गठन पूरा करा लें। जो बूथ निष्क्रिय हैं उनको हर हाल में सक्रिय करें। ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हेमेंद्र शर्मा ने कहा बूथ कमेटी में हर वर्ग के सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2WrkcQAA