[agra] - हर थाने को देनी होगी प्रतिदिन की रिपोर्ट
मैनपुरी। थाने वार होने वाले अपराध और कार्रवाई के साथ ही थाना प्रभारी अब प्रतिदिन की कार्रवाई साइबर सेल को उपलब्ध कराएंगे। जिस भी थाने ने इस कार्य में शिथिलता बरती उसके विरुद्ध कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही वांछित, इनामी व हिस्ट्रीशीटरों की जल्द गिरफ्तारी करने को लेकर भी आदेशित किया है।
थाने में कुर्सी पर बैठने से अब काम नहीं चलेगा। फरियादियों पर रौब झाड़ना और कार्रवाई को लेकर लापरवाही थाना प्रभारियों को महंगी पड़ेगी। एसपी अजय शंकर राय ने प्रत्येक थाने को प्रतिदिन की कार्रवाई साइबर सैल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद से जनपद के सभी थानों से ब्यौरा भेजा जाने लगा है। प्रतिदिन पुलिस ने क्या काम किया कितनी गिरफ्तारियां की, कितने वांछित, हिस्ट्रीशीटर और इनामी पकड़े, इसकी रिपोर्ट एसपी कार्यालय परिसर में बने साइबर सेल को देनी होगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_s9EKQAA