[ajmer] - Student union election 2018: बागी-निर्दलीय डटे मैदान में, रोचक होगा मुकाबला
अजमेर. छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय और बागी प्रत्याशियों के डटे रहने से चुनाव रोचक हो गए हैं। इस बार एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की मुसीबतें बढऩी तय है। सभी संस्थाओं में प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हुई। कुछ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए तो कहीं आपत्तियों के चलते नामांकन रद्द हो गए।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय लॉ कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में वैध नामांकन सूची का प्रकाशन सुबह 10 बजे किया गया। सुबह 11 से 2 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी का दौर चला। इसके बाद अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन किया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/8TzpvQAA