[aligarh] - दो से सात हुई मथुरा डिपो की बस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़।
रोडवेज में फर्जी रैकेट का खुलासा होने के बाद अचानक मथुरा डिपो की बसों में आई कमी को ‘अमर उजाला’ द्वारा सोमवार के अंक प्रकाशित करने का जबरदस्त असर दिखाई दिया। बस स्टेंड प्रभारी मुनेश पाल सिंह के अनुसार सोमवार को मथुरा डिपो की लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बसें संचालित हुई। खबर प्रकाशित होने के बाद अचानक मथुरा डिपो की बसों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत हुई।
रक्षाबंधन के दूसरे दिन बस स्टैंड पर बसों से तो पर्याप्त थी, लेकिन यात्रियों का अभाव था। इससे ठीक एक दिन पहले रक्षाबंधन पर बसों का अभाव था और यात्रियों की संख्या अधिक थी। यही कारण रहा कि सभी मार्गो पर बसों का सुचारू संचालन हो सका। भीड़ के कम होने के पीछे यह भी कारण बताया जा रहा है कि पूर्णिमा पर बहिनें अपने मायके से ससुराल नहीं जाती हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/hYfGSAAA