[aligarh] - रोजगार मेला 29 को
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़।
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, टाटा स्ट्राइव स्किल डवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला 29 अगस्त को सुबह दस बजे से राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित होगा। इसका उद्घाटन मंडलायुक्त अजय दीप सिंह करेंगे।
सहायक निदेशक सेवायोजन शिवराम शर्मा ने बताया कि मेले में सेल्स ट्रेनी, बीमा मित्र, सिक्योरिटी गार्ड, एसए/सीएसए, प्रमोटर, इलैक्ट्रीशियन, टैक्नीशियन एवं फिटर, सीएनसी, मशीनिष्ट, टर्नर, ग्राइंडर व हैल्परों के विभिन्न कंपनियों में रिक्त 1500 पदों के लिए विभिन्न कंपनियां साक्षात्कार के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। इन पदों के लिए आठवीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, आईटीआई/डिप्लोमा पास अभ्यर्थी पात्र होंगे। कंपनियां चयन के उपरांत आफर लैटर स्थल पर ही वितरित करेगीं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VI4rjQAA