[aligarh] - लूटपाट करते फिर रहे चार लुटेरे दबोचे
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़।
महानगर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते फिर रहे लुटेरों का गैंग बन्नादेवी पुलिस ने दबोचा है। इस गैंग ने कई घटनाओं का खुलासा हुआ है और लूटे गए मोबाइल, नकदी आदि माल बरामद हुआ है।
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर नगर निगम वर्कशॉप के सामने खाली मैदान में बने खंडहरों में लूट की योजन बनाते चार लुटेरे इंस्पेक्टर बन्नादेवी राघवेंद्र सिंह व उनकी टीम ने पकड़ लिए।
इन चारों से लूट के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल, तमंचे, कारतूस व दो बाइक आदि बरामद किये गये। इन्होंने थाना क्षेत्र के अलावा शहर में लूट व छिनैती की कई घटनाएं स्वीकारीं। एसएसपी ने इस खुलासे पर टीम को 20 हजार के इनाम की घोषणा की है। इनसे 10 मोबाइल, दो बाइक व नकदी बरामद हुई हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sG3TyAAA