[aligarh] - हरियाणा के एटीएम हैकरों का गैंग कर रहा था अलीगढ़ में फ्राड
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, अलीगढ़।
महानगर के एटीएम केबिनों में घुसकर उन्हें हैक करने के बाद उपभोक्ताओं से मदद के नाम पर फ्राड करने वाला हरियाणा का अंतर्राज्यीय गैंग यहां सक्रिय था। यह अब तक शहर में अनगिनत वारदातों को अंजाम देने के साथ-साथ एक एएमयू छात्र को भी अगवा कर लूट चुका है। सिविल लाइंस पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इन चारों से 83 एटीएम कार्ड के अलावा नशीला पदार्थ, एक कार आदि सामान बरामद हुआ है।
एसएसपी अजय कुमार साहनी ने सोमवार को पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एटीएम केबिन में ठगी की वारदात लगातार हो रही थीं। इस दिशा में जब काम शुरू किया तो सोमवार सुबह-सुबह सिविल लाइंस पुलिस ने शमशाद मार्केट देना बैंक के पास से चार लोगों को स्विफ्ट डिजायर कार सहित गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से भारी संख्या में एटीएम कार्ड के अलावा काफी सामान बरामद हुआ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tJra0AAA