[allahabad] - लोक सेवा आयोग के सचिव अदालत में तलब
लोक सेवा आयोग के सचिव हाईकोर्ट में तलब
0 निचली अदालतों में जजों की कमी के मामले में मांगी भर्ती प्रक्रिया संबंधी जानकारी
0 दो वर्षों से लंबित 600 अदालतों के निर्माण का प्रस्ताव, मुख्य सचिव से जवाब तलब
इलाहाबाद। निचली अदालतों में जजों की कमी को गंभीरता से लेते हाईकोर्ट के तीन जजों की पूर्णपीठ ने लोक सेवा आयोग के सचिव को तलब किया है। उनसे कहा गया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी करने संबंधी जानकारी के साथ 12 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हों और हलफनामा दाखिल करें। हाईकोर्ट ने जजों की नियुक्ति के लिए मई 2018 में ही आयोग और प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेज दिया था, मगर अभी तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IFjS5QAA