[almora] - अधिकारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े: डीएम
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा कलक्ट्रेट में आयोजित जन सुनवाई दिवस पर लोगों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर 17 शिकायतें दर्ज कराईं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि आपदा के दौरान कोई भी अधिकारी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। अधीनस्थों को भी अनिवार्य रूप से तैनाती स्थल पर रहने के निर्देश जारी करें।
राजपुरा में सार्वजनिक शौचालय का पानी भवनों में आने, बाड़ीबगीचा में नाले के पानी की निकासी नहीं होने, खत्याड़ी में आपदा से हुई क्षति पर संबंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने को कहा। पालिका को यूजर चार्ज लगाते हुए सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। थपलिया बैंड में हाईमास्ट लाइट को ठीक करने, कूड़ेदानों की निरंतर सफाई करने के निर्देश दिए। सीवर का गंदा पानी भवनों में आने की शिकायत पर जल निगम और पालिका के अधिकारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lFTxiwAA