[alwar] - अलवर स्टैंड विद केरला के तहत अलवर से केरल भेजी जा रही है मदद, जानिए अब तक केरल की कितनी मदद कर चुका है अलवर
अलवर।27 अगस्तअलवर स्टैंड विद केरला भावना के अंतर्गत सामथ्र्य फाउंडेशन और हेल्पिंग हैंड्स अलवर के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित संगीत संध्या में अलवर की कई संस्थाओं के प्रतिनिधि महावर ऑडिटोरियम में एक आए। अलवर से केरल को मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ रहे हैं। केरल की मदद के लिए कई संस्थाएं आगे आ चुकी हैं।
युवा शशांक झालानी ने बताया कि केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए जब अलवर वासियो से मदद लेने गए ,उस पॉजिटिव नेगेटिव अनुभव के आधार पर एक नाटक भी तैयार किया गया जिसे काम में दिखाया गया। डॉ. जयंत थरेजा ने बताया कि लगातार अलवर के नागरिक केरल बाढ़ पीडि़तों को लगातार सहयोग सामग्री दे रहे है। साध्वी चंद्रावती द्वारा बाढ़ पीडि़तों के लिए साड़ी भी भिजवाई जा रही है। हेल्पिंग हैंड्स के शाहरुख ने लोगो से अपील की है कि केरल भी भारत का ही हिस्सा है,जब भारत माता की जय लगती है तो उसमें एक हिस्सा केरल की जय का भी होता है, इस भावना को ध्यान में रखकर हम सभी को एकजुट होना चाहिए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kQGzzQAA