[ambala] - पोस्टर लगाकर युवती को बदनाम करने की साजिश, मामला दर्ज
पोस्टर लगाकर युवती को बदनाम करने की साजिश, मामला दर्ज
शहजादपुर। क्षेत्र के एक गांव की युवती के पोस्टर लगाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की गई है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती का यह भी कहना है कि उसके साथ चंडीगढ़ में दुष्कर्म भी किया जिसे लेकर सेक्टर 36 चंडीगढ़ में मामला दर्ज है।
युवती ने बताया कि वह पंजाब में पढ़ाई कर रही है और किराये पर रहती है। युवती ने इंटरनेट पर जॉब के लिए आवेदन किया था। इसका फायदा उठा कर अशोक कुमार नामक व्यक्ति ने उसे नौकरी का झांसा देकर किसान भवन में बुलाया। वहां से उसे एक कमरे में लेकर कोल्डड्रिंक में नशीली चीज पिला कर उससे बलात्कार किया। युवती का कहना है कि उस दौरान उस व्यक्ति के साथ एक युवती थी। पीड़ित युवती ने बदनामी के डर से यह बात अपने परिजनों को न बता कर अपनी मौसी को सारी घटना के बारे बताया। इस पर चंडीगढ़ सेक्टर 36 में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9gc5dwAA