[ambedkar-nagar] - धोखाधड़ी कर खाते से निकाल लिए साढ़े 3
अंबेडकरनगर। धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के बैंक खाते से 38 हजार 500 रुपये निकाल लिए। जानकारी के अनुसार सम्मनपुर थाना अंतर्गत रामचनपुर गांव निवासी परितोष का बैंक ऑफ बड़ौदा बरियावन में खाता है। परितोष के अनुसार 25 अगस्त को उसने मोबाइल में मैसेज देखा कि 24 व 25 अगस्त को तीन बार में उसके खाते से एटीएम का प्रयोग कर 38 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए, जबकि उसने बैंक से कभी एटीएम लिया ही नहीं। कहा कि जब उसने इस संबंध में बैंक के अधिकारियों को जानकारी दी, तो उनके द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। मामले की शिकायत करने जब सम्मनपुर थाने गया, तो कहा गया कि यह मामला अकबरपुर कोतवाली का है। वह जब अकबरपुर कोतवाली पहुंचा, तो कहा गया कि यह सम्मनपुर क्षेत्र का मामला है। वह दोनों थानों का चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि मंगलवार को वह एसपी से मिलकर मामले की शिकायत करेगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/KkNiJQAA