[ambedkar-nagar] - युवक की भारी सामान से कुचलकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
महरुआ (अंबेडकरनगर)। तीन दिन पूर्व घर से अकबरपुर के लिए निकले सुजीत (21) का शव सोमवार सुबह गन्ने के खेत में पड़ा मिला। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। किसी भारी वस्तु से सुजीत का सिर कुचला गया था। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल अकबरपुर का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सुजीत के गुमशुदगी की रिपोर्ट पूर्व में दर्ज है। पीएम रिपोर्ट आने पर एफआईआर में हत्या कर साक्ष्य मिटाने की धाराएं बढ़ाई जाएंगी। घटना से परिवारीजनों में रोना पीटना मचा है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cpbxnwAA