[ashoknagar] - युवाओं ने कहा एक्ट में निर्दोष को बचाने का हो प्रावधान, विधायक बोले मैं भी इस बात से सहमत
अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट...
शर्ट पर एससी-एसटी एक्ट में हुए संसोधन के विरोध का स्टीकर चिपकाकर एक सैंकड़ा से ज्यादा युवा शहर में भुजरिया बदलने के लिए निकले। जहां पर विधायक गोपीलाल जाटव भुजरिया बदलने पहुंचे तो युवाओं ने कहा कि जो हमारा साथ देगा, हम उसका साथ देंगे। साथ ही युवाओं ने विधायक से मांग रखी कि इस एक्ट में निर्दोष को बचाने का भी प्रावधान हो। इस पर विधायक ने कहा कि हम आपकी इस बात से सहमत हैं।
शहर सहित जिलेभर में युवा हम सवर्ण, अल्पसंख्यक और पिछड़ावर्ग हैं और राजनैतिक पार्टियां वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें। इसके लिए जहां ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने यह बैनर लेकर रैली निकालीं। वहीं शहर में सोमवार को शाम के समय एक सैंकड़ा से ज्यादा युवा यह स्टीकर चिपकाकर निकले। जहां उन्होंने गांधी पार्क पर खड़े होकर एक-दूसरे से भुजरियां बदलीं और साथ ही गले मिलकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। वहीं शहर में घूमकर नारेबाजी भी की कि जो भी हमारा साथ देगा, हम उसका साथ देंगे। यही होगा सबका साथ, सबका विकास। इसी दौरान विधायक गोपीलाल जाटव भी वहां पहुंचे, जहां पर युवाओं ने नारेबाजी की। हालांकि बाद में विधायक उनकी मांग पर सहमति जताते हुए वापस चले गए। युवाओं ने शहर में स्टेशन रोड पर रैली निकालने के बाद गांधी पार्क पर खड़े होकर नारेबाजी की और डांस भी किया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/dRdM0QAA