[auraiya] - खुले नाले में गिरकर मासूम की मौत
बिधूना (औरैया)। क्षेत्र के आंबेडकर नगर में रविवार की शाम सड़क किनारे खुले नाले में गिरकर चार साल के मासूम की मौत हो गई। वह पिता के साथ घूमने निकला था, रास्ते में पिता से पीछे रह गया। पिता खोजते हुए पहुंचा तो बच्चे का शव नाले में उतराता मिला। इकलौते बेटे की मौत से घर में कोहराम मच गया। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा कि लगातार शिकायतों के बावजूद नाले में पटिया नहीं रखवाई जा रहीं।
बिधूना कोतवाली क्षेत्र के आंबेडकर नगर निवासी भीम सिंह मजदूरी करते हैं। रक्षाबंधन की शाम करीब सात बजे वह मोहल्ले में ही एक दोस्त के घर मिलने के लिए निकले। चार साल के बेटे अंशु के जिद करने पर उन्होंने उसे भी अपने साथ ले लिया। रास्ते में पिता और पुत्र में कुछ दूरी हो गई। भीम सिंह आगे निकल गए और पीछे चल रहा अंशु नाले में गिर गया। भीम सिंह जब अपने दोस्त के घर पहुंच गए तब देखा कि बेटा नदारद है। उन्होंने खोजबीन शुरू की। शक होने पर उन्होंने सड़क किनारे खुले गहरे नाले में झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। नाले में अंशु उतरा रहा था। आननफानन अंशु को बाहर निकाला, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। घटने के बाद घर में कोहराम मच गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/DL8mGAAA