[auraiya] - मातम में बदलीं त्योहार और शादी की खुशियां
उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की मौत से दो परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया। एक बाइक पर सवार बहन अपने भाई को राखी न बांध सकी और गंभीर रुप से घायल होकर अस्पताल पहुंच गई तो दूसरी बाइक पर सवार युवक अपने भाई की एक सप्ताह बाद होने वाली शादी के कार्ड बांटने निकला था और हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गया। कोतवाल आरके सिंह का कहना है कि दोनों ही बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
बता दें कि रविवार की रात 10 बजे के आसपास शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर निवासी दीपक तिवारी (28) अपनी पड़ोसी कल्पना को लेकर उन्हें उनके भाई के घर टिमरो राखी बंधवाने ले जा रहे थे। अभी दीपक की बाइक बड़ेरा के पास पहुंची ही थी कि तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक उनकी बाइक से टकरा गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/cOJdpwAA