[aurangabad] - करेंट की चपेट में आने से तीन महिलाएं झुलसीं
औरंगाबाद कार्यालय : रिसियप थाना क्षेत्र के रिसियप टोले मोहन बिगहा गांव में बिजली करेंट की चपेट में आकर तीन महिलाएं झुलस गयी. आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. लगभग दो घंटे तक विमला देवी और कुसुम कुमारी की हालत गंभीर रही. डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद तीनों को बचा लिया गया. फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जसमती देवी नामक महिला मामूली रूप से करंट की चपेट में आयी थी. पता चला कि जसमती देवी अपनी बेटी विमला देवी के साथ अरहर के दाल को पंखा के सामने रखकर साफ कर रही थी,इसी बीच विमला देवी पंखा के स्पर्श में आ गयी,जिससे वह करंट की चपेट में आ गयी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/nik-QwAA