[aurangabad] - लेट पहुंचनेवालेे 16 कर्मचारियों की एक दिन की हाजिरी काटी
समय पर कार्यालय पहुंच कर जनता के कार्यों को निबटाया करें कर्मचारी : जिलाधिकारी
औरंगाबाद शहर : डीएम राहुल रंजन महिवाल सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गायब रहनेवाले कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन की हाजिरी काट दी है. डीएम श्री महिवाल सोमवार को करीब सवा दस बजे अंचल प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान कुछ कर्मियों को छोड़ कर बाकी कर्मी गायब थे. डीएम जब निरीक्षण को कार्यालय पहुंच कर निरीक्षण किया तो प्रखंड नाजिर सलाउद्दीन, अंचल के प्रधान सहायक देवेंद्र कुमार वर्मा, अंचल नाजिर जयंत कुमार, कार्यालय चपरासी युगेश्वर राम समेत कुछ अन्य कर्मी ही उपस्थित पाये गये लेकिन अन्य कर्मी गायब पायेंगे....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SHDdXgAA