[aurangabad] - शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास जारी : उदय गुप्ता
मुहल्ले के लोगों ने कई बार सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों से मिल कर लगायी थी गुहार
औरंगाबाद शहर : शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए नगर पर्षद का पूरा प्रयास जारी है. बस लोगों की सहयोग की जरूरत है. शहर में जो भी कमियां है उसे दूर किया जा रहा है. यह बातें सोमवार को नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 26 में पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य उदंघाटन के दौरान मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता ने कहीं. उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में जोरों से कार्य चल रहा है. जो भी शिकायतें मिल रहीं है उसे दूर किया जा रहा है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/VXXt5gAA