[bageshwar] - मांग के समर्थन में रेल आंदोलनकारियो की नारेबाजी
बागेश्वर। टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण की मांग को लेकर यहां चल रहा क्रमिक सोमवार को भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने आंदोलन स्थल पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार से मार्ग के निर्माण के लिए शीघ्र बजट मंजूर करने की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन और भी तेज करने की चेतावनी दी।
आंदोलनस्थल तहसील परिसर में संघर्ष समिति की अध्यक्ष नीमा दफौटी की अध्यक्षता और महासचिव खड़क राम आर्य के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि बागेश्वर को रेल से जोड़ने के लिए अंग्रेजों ने अपने समय में वर्ष 1882 और 1912 में सर्वे की थी। तब से निर्माण के नाम पर आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला। कहा जब तक रेल लाइन का निर्माण हो नहीं जाता तब तक क्षेत्र का विकास संभव ही नहीं है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/lbtAyQAA