[baghpat] - दो दिन से फूंका ट्रांसफर्मार ने विभाग ने नहीं बदला
बागपत। सरूरपुर कलां गांव में दो दिन पहले 400 केवीए का ट्रांसफार्मर फूंक गया था। इससे मूला पट्टी में अंधेरा पसर गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ऊर्जा निगम को दे दी थी, लेकिन आज तक भी ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया है। इससे गांव के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो एसई का घेराव करेंगे। इसमें सुभाष नैन, नरेश कोमिल, सुधीर, विनोद, संजीव, हरेंद्र, मोनू, सचिन, विनोद, राहुल मौजूद रहे।
दो बीघा ईख की फसल जली...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/gN6KjwAA