[baghpat] - प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने किया स्टेडियम का निरीक्षण
बड़ौत (बागपत)।
सोमवार को जनता वैदिक कॉलेज की प्रबंध समिति के सदस्यों ने 29 अगस्त को कॉलेज स्थिति कुश्ती स्टेडियम मेें होने वाले खेल समारोह के मद्देनजर स्टेडियम का निरीक्षण किया।
इससे पूर्व आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह लौहड्डा ने की। संचालन मंत्री योगेंद्र सिंह ने किया। समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह लौहड्डा ने कहा कि कॉलेज में समय-समय पर मेधावियों को कॉलेज मेें आयोजित होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाता है। 29 अगस्त को भी कॉलेज के वातानुकूलित कुश्ती स्टेडियम मेें खेल सम्मान समारोह होगा, इसमेें मेधावी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी सम्मानित करेंगे। इसके बाद प्रबंध समिति के सदस्यों ने स्टेडियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. मौज पाल, उपाध्यक्ष बुद्ध सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, यतेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, हरवीर सिंह बालियान आदि रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/AvasDwAA