[bahraich] - घड़ियाल ने मवेशी को बनाया निवाला
उर्रा (बहराइच)। नयापुरवा गांव के सोतिया नाला के पास एक गाय चर रही थी। तभी नाले से निकले घड़ियाल ने उसे निवाला बना लिया। मवेशी का क्षत विक्षत शव मौके से मिला। घड़ियाल के हमले से ग्रामीणों में दहशत है। तीन दिन पूर्व भी एक बकरी को घड़ियाल ने निवाला बनाया है।
कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र से होकर सोतिया नाला बहता है। यह नाला जंगल से होते हुए गांव के निकट से गुजरता है। सोतिया नाला में कुछ दिनों से कई मगरमच्छ व घड़ियाल आ गए हैं। नदी के तट पर जाने वाले पशुओं को पानी में खींचकर निवाला बना रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Zr5fKgAA