[baloda-bazar] - भारी बारिश से नदी-नाले हुए लबालब, किसानों को मिली बड़ी राहत
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में बीते तीन-चार दिनों से लोगों को सावन की झड़ी का असर नजर आ रहा है। अब तक पर्याप्त बारिश होने के बाद किसान भी बेहद प्रसन्न हैं, खेत पानी से भरे हुए हैं। ठंडी हवा तथा बारिश के बाद मौसम भी सुहावना बना हुआ है। लगातार बदली तथा बारिश के बाद किसान अब धूप निकलने के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं।
शासकीय कार्यालयों में गिने चुने ही लोग आ रहे नजर
बलौदाबाजार ब्लॉक में 26 तारीख को 27.6 मिमी, 27 को 14.4 मिमी बारिश हुई है। ठंडी हवाओं के चलने बारिश से तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। बारिश नहीं होने से किसानों को गत वर्ष की तरह तगड़ा घाटा होने की आशंका सताने लगी थी, लेकिन बीते दिनों से हो रही बारिश ने किसानों को अब निश्चिंत कर दिया है। बारिश ने एक ओर घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है। वहीं नगर के मुख्य मार्ग समेत शासकीय कार्यालयों में भी गिने चुने ही लोग नजर आ रहे हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZLQ74gAA