[banswara] - बांसवाड़ा : पूछताछ के लिए लाए आरोपी की थाने में तबीयत बिगड़ी, गंभीर हालत में उदयपुर रैफर
बांसवाड़ा. पूछताछ के लिए न्यायिक अभिरक्षा से रिमांड पर लाने के बाद आरोपी की सोमवार शाम थाने में तबीयत बिगड़ गई। पुलिस उसे महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों से बेहतर उपचार के लिए उदयपुर रैफर कर दिया। मामले को लेकर एएसआई रामेंग पाटीदार ने बताया कि कलिंजरा निवासी विपुल पुत्र राजेंद्र दोसी को पूछताछ के लिए थाना लाए थे, जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस पर उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। इस दौरान आरोपी ने चिकित्सकों को बताया कि पूर्व से ही उसे ताण की समस्या है और वर्तमान में उसके सीने में भी दर्द है। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zQpUIAAA