[barabanki] - इंजन फेल होने से उल्टी चलने लगी ट्रेन, यात्रियों में हड़कंप
गोरखपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन का इंजन फेल हो जाने से ट्रेन आगे की बजाए उल्टी दिशा में चलने लगी जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। करीब पांच सौ मीटर दूर जाने के बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए किसी तरह ट्रेन को रोक लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया।
सोमवार की सुबह गोरखपुर- गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15009 करीब पांच बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची थी तभी अचानक इंजन फेल हो गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता ट्रेन पीछे की तरफ खिसकने लगी तो गार्ड डीके श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन पर फोन कर इस बारे में अफसरों को बताया। ट्रेन के पीछे की ओर चलने से यात्रियों में हडकंप मच गया और कुछ तो बाहर कूदने लगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/RKW-yAAA