[barabanki] - दुर्गंध के कारण बच्चों ने नहीं खाया एमडीएम
बदबू के चलते बच्चों ने नहीं खाया एमडीएम
दो दिन से स्कूल के पास पड़ा है हादसे में मृत सांड का शव
कोठी (बाराबंकी)। अवसानेश्वर-हैदरगढ़ मार्ग के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय ढेडहा पट्टी के पास दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में एक घुमंतू सांड की मौत हो गई थी। तबसे उसका शव विद्यालय के पास ही पड़ा है। इससे आसपास दुर्गंध फैल रही है जिससे बच्चों ने एमडीएम नहीं खाया।
सांड के शव से फैल रही दुर्गंध के कारण सोमवार को विद्यालय आए बच्चों ने एमडीएम तक नहीं खाया। अध्यापिका संयोगिता ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी से की है। इसके बावजूद शाम तक सांड का शव हटाया नहीं जा सका है। खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह का कहना है कि विद्यालय से सूचना मिली थी, इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। खंड विकास अधिकारी घनश्याम राम त्रिपाठी का कहना है कि इसकी जिम्मेदारी पशु चिकित्साधिकारी की है, उन्हें सूचना दी गई है, ठेकेदार से बात करके शव हटवाया जाएगा।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/BCe-yAAA